22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी उम्मीदों व शौक का दबाव बच्चों पर नहीं बनायें: एसपी

टाउन हॉल में टेक्नो कान्वेंट पब्लिक स्कूल के सातवें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

साहिबगंज. टाउन हॉल में गुरुवार सुबह टेक्नो कान्वेंट पब्लिक स्कूल के सातवीं स्थापना दिवस पर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि, बच्चों की रुचि जिस विषय या क्षेत्र में हो उन्हें उसी में पढ़ने देंगे तो वह ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. अभिभावक अपनी उम्मीदों व शौक का जबरन दबाव बच्चों पर न डालें. बच्चों के साथ मित्रवत होकर उन्हें समझेंगे तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. स्कूल के प्रबंध निदेशक मृणाल पाठक ने बताया कि, बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ ऑलराउंड डेवलपमेंट एवं एक्स्ट्रा एक्टिविटी को भी निखारना आवश्यक है. बच्चों में पढ़ाई के साथ खेल, नृत्य या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति भी रुचि जागृत हो. मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मीना पाठक, पूर्व जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रंजीत कुमार, कालिदास पाठक, कमल महावर, अनवर अली, कलीमुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें