राजपुर
. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रही है. कई कांडों का त्वरित उद्वेन कर पुलिस ने अपने पराक्रम के बल पर कई अपराधियों को जेल के सलाखों में भेज दिया है. जिसमें कई अवैध हथियार भी बरामद किए गए जो पुलिस के कार्यशैली से डरे सहमे बड़े अपराधी व छोटे अपराधी भी इसके शिकंजे में आ गये. जिसको लेकर इनके काम में साहस, कर्तव्य निष्ठा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करने के तरीके को लेकर एसपी शुभम आर्य ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.पिछले दिनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. जिसमें यह जिक्र किया गया है कि पिछले तीन माह पूर्व थाना क्षेत्र के ही एक गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. जिस मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इस घटना में शामिल 315 बोर के तीन राइफल, 12 बोर का एक बंदूक, एक देसी कट्टा, 315 बोर का सात जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बारह बोर का कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी. साथ ही राजपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 264 /24 में राधे श्याम सिंह के पुत्र अंकित कुमार मौर्य को अपहरण कर देने तथा घटना के बाद शव बरामद होने के आरोप में दर्ज किया गया था. इसका वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए इस घटना में शामिल सभी अपराधियों का सफल उद्भेदन करते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम किया था. जिसके लिए यह सम्मान पत्र दिया गया. साथ ही इन्होंने उम्मीद जतायी की भविष्य में भी अपराध अनुसंधान को लेकर उनकी गति बरकरार रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है