15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय रहते हेलीपैड निर्माण और सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग का काम करें पूरा : डीएम

11 की जगह 10 फरवरी को भी सीएम का हो सकता है आगमन

गोविंदपुर. प्रखंड के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सरकंडा पंचायत के महावरा गांव में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश व पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कार्यस्थल का जायजा लिया. साथ ही समय से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी के अलावा मौके पर एडीएम चंद्रशेखर आजाद, रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार, एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार के अलावा जिले के कई विभाग के अधिकारी शामिल रहे. कई विभाग के अधिकारियों के अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू के जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, महामंत्री विजय पांडे, जिला प्रवक्ता अवनीकांत भोला भी मौजूद रहे. जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी तरह की तैयारी का जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने कई विभाग के अधिकारियों व कर्मियों से बातचीत के क्रम में हेलीपैड के निर्माण, सुरक्षा को लेकर बैरेकेडिंग, सर्विस रोड को लेकर अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिया. वहीं, कई विभागों के लगाये जाने वाले अलग-अलग स्टॉल पर चर्चा की गयी. ग्राउंड का लेवल आदि होने वाले कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 11 से पहले 10 फरवरी को भी हो सकता है, इसलिए समय रहते और भी जेसीबी मशीन मंगवा कर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के स्थल के समीप रहे एक खजूर के पेड़ को देखकर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस पेड़ को अच्छी तरह से सफाई कर डेकोरेटिंग करना है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जीविका के अलावा मनरेगा विभाग के भी स्टॉल लगााये जा सकते हैं. इसमें मनरेगा विभाग से जॉब कार्ड आदि संभवतः बनाया जाय. कार्यक्रम स्थल से सटे महावरा गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है. गौरतलब हो की गोविंदपुर पंचायत व सरकंडा पंचायत के बीच महावरा घाट सकरी नदी में पुल का निर्माण होना है, जिसका 55 करोड़ का डीपीआर भी बनकर तैयार है. वहीं, संभावित 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के द्वारा पुल का शिलान्यास किया जायेगा. इस पुल के बन जाने से काफी लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें