बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से आयोजित बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन दो फरवरी को होगा. गुरुवार को धावकों को सेंसर लगा टी-शर्ट व चेस्ट नंबर मिला. नगर सेवा भवन में चेस्ट नंबर के लिए महिला-पुरुष-युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ी. हाफ मैराथन के लिए इस बार 5295 रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें बोकारो जिले के 3995 व विभिन्न राज्यों के 1300 से ज्यादा धावक शामिल है. विभिन्न राज्यों जैसे यूपी, बिहार, बंगाल, ओडिशा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश से शामिल होंगे. बोकारो से बाहर के धावकों के बीच सेंसर लगा टी-शर्ट व चेस्ट नंबर का वितरण एक फरवरी को किया जायेगा.
‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ अभियान के तहत बीएसएल का आयोजन
‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ अभियान के तहत बीएसएल की ओर से आयोजन किया जायेगा. हाथ मैराथन में बोकारो दौड़ेगा भी और नगद इनाम भी जीतेगा. इसके तहत 21, 10 व पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन शहर में किया जायेगा. लोगों के रिस्पांस को देखते हुए इसको सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारी जुटे हैं. नगर सेवा भवन में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि शहरवासी उत्साहित है. इसको हर आयु वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. बता दें कि वर्ष 2024 में 3278 रजिस्ट्रेशन हुआ था.बीएसएल की टीम उत्साहित : मणिकांत धान
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने गुरुवार को बताया कि दिव्यांगजनों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ भी रखी गयी है, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें. मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से दो फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी. अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी. दौड़ पूरी करने वालों को उनके इ-मेल पर प्रमाण-पत्र भेज जायेंगे. मैराथन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है. चार वर्गों में हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. हाफ मैराथन को लेकर बोकारोवासी के रिस्पांस से टीम बीएसएल काफी उत्साहित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है