22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बीएसएल की बढ़ेगी ऊर्जा दक्षता, सुरक्षा मानक भी होगा सुदृढ़

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ऊर्जा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को परिचालन दक्षता व स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 51 वर्ष पुराने ब्लास्ट

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ऊर्जा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को परिचालन दक्षता व स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 51 वर्ष पुराने ब्लास्ट फर्नेस गैस नेटवर्क के पुनरुद्धार व मरम्मत कार्य की शुरुआत की. इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्तरंजन महापात्रा ने किया.

श्री महापात्रा ने इस परियोजना को बोकारो स्टील प्लांट के ऊर्जा अनुकूलन (एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन) प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए ऊर्जा प्रबंधन विभाग की सराहना की. कहा कि यह परियोजना न केवल संयंत्र की ऊर्जा दक्षता को बढ़ायेगी, बल्कि सुरक्षा मानकों को भी सुदृढ़ करेगी, जिससे उत्पादन प्रक्रिया अधिक प्रभावी व पर्यावरण अनुकूल बनेगी. इस पुनरुद्धार परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य बोकारो स्टील प्लांट में किये जा रहे हैं. माैके पर गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग), प्रकाश मंडल, महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग), ओंकारेश बनर्जी, महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) उपस्थित थे.

उत्पादन प्रक्रिया अधिक प्रभावी व पर्यावरण अनुकूल बनेगी

बीएसएल में पुनरुद्धार परियोजना के तहत कॉम्पेन्सेटर्स का नवीनीकरण, मुख्य हेडर के लिए आइसोलेशन सिस्टम की स्थापना, बीएफ गैस लाइन की मरम्मत व क्लैडिंग और प्लेटफार्म व सहायक संरचनाओं को मजबूत करना शामिल है. इन सुधारों से गैस उपयोग की दक्षता में वृद्धि होगी, साथ ही संयंत्र की सुरक्षा और ऊर्जा प्रबंधन में स्थिरता भी सुनिश्चित होगी. इस इन-हाउस परियोजना का नेतृत्व गुलशन कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. परियोजना समन्वय में राकेश कुमार ओझा, सहायक महाप्रबंधक, बिनीत तिर्की, सहायक महाप्रबंधक, प्रेम रंजन, सहायक महाप्रबंधक व भानु प्रताप सिंह राणा, सहायक महाप्रबंधक सहित ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें