सरस्वती पूजा को लेकर मेहरमा थाना में प्रभारी थाना प्रभारी जुगनू महथा की अगुआई में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अभिनव कुमार थाना क्षेत्र के मुखिया व गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में आये लोगों से बीडीओ ने किस गांव में कितनी जगह पर मूर्ति स्थापित की जाती है, इसकी जानकारी मुखिया व ग्रामीणों से ली. इस दौरान आये लोगों ने इसकी जानकारी उपलब्ध करायी. वहीं थाना प्रभारी द्वारा कभी किसी प्रकार की घटना कहीं पर हुई है या नहीं, इसकी जानकारी ली. जानकारी के दौरान सबों ने किसी प्रकार की घटना नहीं होने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कहीं किसी प्रकार का कार्यक्रम होता है, तो उसका परमिशन लेने के बाद ही कार्यक्रम होगा. बताया कि मूर्ति विसर्जन समय पर होना है. अगर समय पर विसर्जन नहीं किये जाने पर कमेटी पर कार्रवाई होगी. बताया कि जिस रूट से पूर्व में मूर्ति विसर्जन के लिए जाता है, उसी रूट से जाना है. किसी भी प्रकार का रूट चेंज होने पर पहले उसकी जानकारी दें. मौजूद मुखिया से सहयोग करने और समय पर मूर्ति विसर्जन करवाने को लेकर अनुरोध किया. मौके पर रमेश कुमार, विभाष कुमार, मो परवेज, प्रियंका देवी, योगेश यादव, शिवालक कुमार, गुलजारीलाल नंदा, हीरालाल कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है