22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जिले के 145 युवाओं को मिला रोजगार, 373 टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्टेड

Giridih News: झंडा मैदान में गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची के तत्वावधान में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया गया. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला नियोजन पदाधिकारी मो इमरान फारुकी ने मेले का उद्घाटन किया गया.

रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. मेले में कुल 27 प्रतिष्ठान व संस्थानों ने हिस्सा लिया. इसमें 145 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. विशिष्ट अतिथियों ने 10 युवकों को ऑफर लेटर प्रदान किया. 23 नियोजकों ने 379 अम्यार्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया है. लिखित परीक्षा/साक्षात्तकार के बाद अंतिम रूप से चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा. डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. मौके पर जिला नियोजनालय गिरिडीह कार्यालय के कुमार अनिरुद्ध सिंह, लिपिक धर्मेंद्र कुमार, यंग प्रोफेशनल प्रमोद बेदिया, अनुसेवक मनोहर मुर्मू, सुनु राम हांसदा, रंजीत दास आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें