Dhanbad News: झरिया के बनियाहीर स्थित हनुमानगढी मंदिर में पांच दिवसीय श्री हनुमंत महायज्ञ को लेकर गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 1100 महिलाओं ने मंदिर से कलश उठा कर नगर भ्रमण किया. इस दौरान जय श्रीराम व वीर हनुमान के उद्घोष से इलाका गूंज उठा. कलश यात्रा फुलारीबाग स्थित बुढ़ा बाबा मंदिर पहुंची. यहां कुएं से जलभरनी की गयी. इसके बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर यज्ञ स्थल पहुंचे. यजमान विपिन कुमार मिश्रा व उनकी पत्नी हैं.
मंडप प्रवेश के बाद हुई महाआरती
यज्ञाचार्य शशिकांत तिवारी (संजय) ने पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश के बाद महाआरती करायी. प्रात: आठ बजे से रामचरित मानस पाठ शुरू हुआ, जो पांच दिनों तक चलेगा. झरिया विधायक रागिनी सिंह भी मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की. उनकी पुत्री भी शामिल हुईं. मधुपुर के रंजीत पाठक ने कथा मंडप में दीप प्रज्वलन कर प्रवचन शुरू कराया. काशी के कथा वाचक कुमकुम मिश्रा ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास से मिलन होता है. महायज्ञ को लेकर हनुमानगढ़ी सेवा समिति के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, सचिव विजय सिंह, कमल अग्रवाल, चंदन विश्वकर्मा, सुरेश पांडेय, अनिल कुमार सिन्हा, जगेश्वर प्रसाद, रामचंद्र यादव आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है