25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badli Assembly Election Result 2025: बादली से बीजेपी के अहीर दीपक चौधरी को मिली जीत

Badli Assembly Election Result 2025: बादली से बीजेपी के अहीर दीपक चौधरी ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 61192 वोट मिले.

Badli Assembly Election Result 2025: बादली से बीजेपी के अहीर दीपक चौधरी ने जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 61192 वोट मिले जबकि उनके ठीक पीछे आप के अजेश यादव 46029 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

उम्मीदवारों के नाम और मिले वोट

उम्मीदवारपार्टी वोट
अजेश यादवआप46029
अहीर दीपक चौधरीबीजेपी61192
देवेन्द्र यादवकांग्रेस41071 
रविंदर कुमारबहुजन समाज पार्टी725
गोपाल कुमार सिन्हाभारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी 76
परमोद कुमारसोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट250
मुलायम सिंहराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी250
राजेन्द्रआम जनमत पार्टी68 
आर. सी. शर्मासर्वोदय प्रभात पार्टी64 
अरुण कुमारनिर्दलीय 158

बादली चुनाव परिणाम 2020

साल 2020 में बादली निर्वाचन क्षेत्र पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की थी. आप के अजेश यादव ने बीजेपी के विजय कुमार भगत को 28928 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

बादली चुनाव परिणाम 2015

साल 2015 में बादली निर्वाचन क्षेत्र पर आप के अजेश यादव को 72,795 वोट मिले थे. उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के देवेन्द्र यादव को 37,419 वोट मिले थे. बीजेपी के राजेश यादव को 28,238 वोट मिले थे.

बादली विधानसभा किस लोकसभा क्षेत्र में आता है?

बादली विधानसभा क्षेत्र उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2024 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदेलिया ने कांग्रेस के उदित राज को हराकर, 29,0849 मतों के अंतर से उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा (एमपी) सीट से जीत हासिल की.

बादली किस इलाके में आता है दिल्ली के?

बादली दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के रोहिणी में स्थित है. यहां तीन मेट्रो स्टेशन हैं. रोहिणी सेक्टर 18, 19 मेट्रो स्टेशन, हैदरपुर बादली मोर मेट्रो स्टेशन और समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के नजदीक है. बादली के ज्यादातर भू-भाग रोहिणी के विकास के लिए सरकार ने अधिग्रहण किए हैं.

खिसकती गई कांग्रेस की यह सीट

2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई थी. इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस का समीकरण बिगड़ता नजर आया. हालांकि बादली सीट पर कांग्रेस के देवेंदर यादव जीत गए. वहीं बीजेपी दूसरे स्थान पर रही. आप के मोहन कृष्ण तीसरे स्थान पर रहे थे. करीब 2 साल बाद 2015 में यहां पर फिर से विधानसभा चुनाव कराया गया. इसमें बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अजेश यादव ने आप के टिकट पर जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें