Budget 2025: मध्यम वर्ग को उम्मीद है कि इस बार बजट में इनकम टैक्स के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. हर साल टैक्स छूट को लेकर चर्चा होती है और इस बार भी लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
किसानों के लिए बढ़ सकती है पीएम किसान निधि की राशि
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार इस बार किसानों के लिए बजट में खास प्रावधान कर सकती है. लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग की जा रही है. इस योजना के तहत अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 9,000 या 12,000 रुपये किए जाने की उम्मीद है.
महाकुंभ में जुटे साधु-संतों को भी बजट से उम्मीदें
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देशभर से आए साधु-संतों को भी मोदी सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि सरकार राष्ट्रहित को प्राथमिकता देती है, इसलिए यह बजट भी लोकहित और देश को मजबूत करने वाला होगा.
रेल किराए और माल भाड़े में कटौती की मांग
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मांग की है कि सरकार रेल किराए और माल भाड़े में कटौती करे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे काशी कॉरिडोर, अयोध्या में भव्य राम मंदिर और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर. उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों के विकास से पर्यटन बढ़ता है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.
आर्थिक रूप से कमजोर संतों के लिए पेंशन योजना की मांग
महंत रवींद्र पुरी ने सरकार से अपील की कि जो संत आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की जाए. इससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे और अपनी धार्मिक गतिविधियों को जारी रख सकेंगे.
महिला संतों के लिए अलग प्रावधान की अपील
निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि महिला संतों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि महिला संत आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में और अधिक योगदान दे सकेंगी.
हर वर्ग को उम्मीदें, सरकार पर नजरें
साधु-संतों और आम जनता को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2025 हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश करेगा. इसके जरिए देश की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नए कदम उठाए जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.