17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vishwas Nagar Assembly Election Result 2025: विश्वास नगर सीट बीजेपी आगे

Vishwas Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: क्या बीजेपी के किले को ध्वस्त कर पाएगी आम आदमी पार्टी?

Vishwas Nagar Assembly Election Result 2025: विश्वास नगर विधानसभा सीट पर ईवीएम खुलते ही बीजेपी ने बढ़त हासिल कर ली है. भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघल से आगे चल रहे हैं. विश्वास नगर विधानसभा सीट, जो शाहदरा जिले में स्थित है और उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में आती है. यह सीट जनरल कैटेगरी के तहत आती है और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से एक है. यह सीट इसलिए खास है क्योंकि दिल्ली में 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) यहां अब तक जीत दर्ज नहीं कर सकी है.

विश्वास नगर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टीवोट
ओम प्रकाश शर्माबीजेपी17002
दीपक सिंघलआम आदमी पार्टी16415
राजीव चौधरीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस920
राजेश कुमार यादवबसपा223

2020 के चुनाव में फिर हारी AAP

2020 के विधानसभा चुनाव में विश्वास नगर सीट पर 9 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और AAP के बीच था. बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने AAP के दीपक सिंगला को 16,457 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. कांग्रेस के गुरचरण सिंह राजू तीसरे स्थान पर रहे. शर्मा को 65,830 वोट मिले, जबकि दीपक सिंगला ने 49,373 वोट हासिल किए. उस चुनाव में कुल 2,00,047 मतदाता थे, जिनमें से 62% यानी 1,25,233 मतदाताओं ने मतदान किया.

AAP को अब तक नहीं मिली जीत

विश्वास नगर सीट का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है. 1993 में पहले चुनाव में बीजेपी के मदन लाल गाबा ने जीत दर्ज की थी. 1998 और 2003 में कांग्रेस के नसीब सिंह ने यह सीट अपने नाम की. 2008 में भी नसीब सिंह ने जीत हासिल की, लेकिन 2013 में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने कांग्रेस को हराकर यह सीट छीन ली.

बीजेपी का लगातार दबदबा

2015 और 2020 के चुनावों में भी बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. 2015 में उन्होंने AAP के अतुल गुप्ता को 10,158 वोटों से हराया. 2020 में उन्होंने AAP के दीपक सिंगला को हराकर हैट्रिक पूरी की. दूसरी ओर, कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई. विश्वास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का मजबूत किला कायम है, जबकि AAP और कांग्रेस अब तक इसे भेदने में नाकाम रहे हैं.

विश्वास नगर सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
ओपी शर्माबीजेपी2020
ओपी शर्माबीजेपी2015
ओपी शर्माबीजेपी2013
नसीब सिंहकांग्रेस2008
हारून यूसुफकांग्रेस2003
हारून यूसुफकांग्रेस 1998
हारून यूसुफकांग्रेस1993

विश्वास नगर सीट पर कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टीवोट
ओपी शर्माबीजेपी65830
दीपक सिंघलआम आदमी पार्टी49373
गुरू चरण सिंह राजूकांग्रेस7881
नोटानोटा854
दिलीप गौतमबसपा739

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें