Basant Panchami 2025 Holiday: रांची-बसंत पंचमी पर झारखंड में तीन फरवरी (सोमवार) को सरकारी अवकाश रहेगा. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. सरकार के संयुक्त सचिव आरिफ हसन के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है.
![Basant Panchami 2025 Holiday: झारखंड में बसंत पंचमी पर इस तारीख को सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी 1 Whatsapp Image 2025 01 31 At 6.22.14 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-31-at-6.22.14-PM-1.jpeg)
दो फरवरी के स्थान पर अब तीन फरवरी को छुट्टी घोषित
झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा है कि बसंत पंचमी के अवसर पर दो फरवरी (रविवार) को घोषित अवकाश की जगह तीन फरवरी (सोमवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया गया है.
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी
बसंत पंचमी हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनायी जाती है. ज्ञान की देवी सरस्वती की इस दिन पूजा की जाती है.
बसंत पंचमी की तारीख और शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी की तिथि: 2 फरवरी, 2025
पंचमी तिथि प्रारंभ: 2 फरवरी को सुबह 11:53 बजे
पंचमी तिथि समाप्ति: 3 फरवरी को सुबह 9:36 बजे
सरस्वती पूजा का शुभ समय: 7:12 सुबह से 12:52 शाम तक
ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी के दिन इस दिशा में स्थापित करें मां सरस्वती की प्रतिमा
ये भी पढ़ें: Guillain Barre Syndrome: सीएम हेमंत सोरेन ने की GBS की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा, कितना तैयार है रिम्स?
ये भी पढ़ें: Palamu Crime: झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े हत्या, ‘हीरो बनते हो’ कहते ही अपराधियों ने बीच बाजार में मार दी गोली
ये भी पढ़ें: ACB Trap: हजारीबाग से पंचायत सचिव रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने मनरेगा के लाभुक से घूस लेते दबोचा