23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sultanpur Majra Assembly Election Result 2025 : आप के मुकेश कुमार अहलावत ने फिर दर्ज की जीत

Sulatanpur Majra Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : सुल्तानपुर माजरा में इस बार फिर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. आप के मुकेश कुमार अहलावत ने भाजपा के करन सिंह को 17000 से अधिक वोट से करा दिया है.

Sultanpur Majra Assembly Election Result 2025 : सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. आप के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने भारतीय जनता पार्टी के करन सिंह कर्मा को 17000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया. अहलावत को इस विधानसभा चुनाव में कुल 58767 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद् भाजपा के करन सिंह 41641 वोट ही ला पाए. दिल्ली में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. कांग्रेस के प्रत्याशी जय किशन को इस सीटपर केवल 8688 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे.

सुल्तानपुर माजरा सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
मुकेश कुमार अहलावतआम आदमी पार्टी58767
करम सिंह कर्माभारतीय जनता पार्टी41641
जय किशनकांग्रेस8688
कुलवंत राणाबहुजन समाज पार्टी1885

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2020

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी (आप) के मुकेश कुमार अहलावत ने 74,573 वोटों के साथ सीट जीती. बीजेपी के उम्मीदवार राम चंद्र चावरिया को 26,521 वोट मिले, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के उम्मीदवार जय किशन को 9,033 वोट मिले.

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2015

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुल्तानपुर माजरा से आप उम्मीदवार संदीप कुमार 80,269 वोटों के साथ विजयी हुए थे. बीजेपी के प्रभु दयाल को 15,830 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन को 15,036 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें