Jamshedpur news.
आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में मदरसा के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र अकबर हुसैन ने मोहब्बत-ए-रसूल विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, जबकि छात्र अलीमुद्दीन ने नूर-ए-मुस्तफा विषय पर छात्र साजिद हुसैन ने जमाल-ए-मुस्तफा, छात्र अहमद अली ने सीरत-ए-मुस्तफा व छात्र मो अफसर अली ने इल्म-ए-दीन विषय पर भाषण दिया. छात्र साजिद हुसैन ने इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया, जबकि अहमद अली ने दूसरा व अफसर अली ने तीसरा स्थान ग्रहण किया. सफल छात्रों को अतिथि शाकिर अजीमाबादी, हाजी अब्दुल कलाम आजाद व मौलाना बशीर फैजी द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का आगाज कुरान पाक के पाठ से व सलातो सलाम व प्रार्थनीय शब्दों के साथ समापन हुआ. प्रतियोगिता का संचालन मदरसा के व्यवस्थापक मौलाना सगीर आलम फैजी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है