15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर हुई बैठक

पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्णरूप से प्रतिबंधित है

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र में आगामी 03 फरवरी को मनाये जाने वाले सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजित की गयी. सीओ आशु रंजन और थानाध्यक्ष प्रमोद झा की संयुक्त अगुवाई में आहूत बैठक में जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. सीओ श्री रंजन ने सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे और सद्भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि पवित्र पूजनोत्सव के अवसर पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें. बताया कि पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्णरूप से प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि विसर्जन की तिथि के साथ उसके भसानस्थल की जानकारी भी पुलिस प्रशासन को दें. पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मनाये जाने वाले किसी पर्वों पर हम सब मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रमों को सम्पन्न कराते रहे हैं. आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना ही प्रखंड क्षेत्र के लोगों की खासियत रही है. उपस्थित लोगों ने पूजा स्थलों पर दर्शनार्थियों एवं प्रसाद वितरण के समय होने वाली महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था रखने की बात कही गई. बैठक में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, विजय विराजी, पूर्व जिप सदस्य अजिजुर्रहमान, सरपंच मो माजीद साफी, मो. फिरोज आलम, प्रवीण कुमार मेहता, पूर्व मुखिया अनिल कुमार टीपू, जयप्रकाश जया, ललित भगत, उमेश कुमार गांधी, बौआ नांग, राजेंद्र यादव सहित स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें