अमदाबाद अमदाबाद थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व प्राधिकारी अनुपम कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि सुनील कुमार सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी व पूजा कमेटी के लोग शामिल थे. अंचलाधिकारी ने बताया कि पूजा पंडाल में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि लॉडस्पीकर बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से लाइसेंस लेना होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बरात की त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात का त्योहार के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात का त्योहार मनाने पर सहमति जतायी. बैठक में आरओ अनुपम कुमार, मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, श्वेता राय, जयप्रकाश यादव, युधिष्ठिर मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, पुअनि संजीत कुमार प्रसाद, पीएसआई जैकी कुमार, पूर्व मुखिया आलमगीर, समाज सेवी शक्ति सिंह, शेख अतिक, मोनू स्वर्णकार, सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है