28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटलाइन कर्मी के साथ संवेदक ने की मारपीट, कर्मी ने दर्ज कराया प्राथमिकी

पीटलाइन कर्मी के साथ संवेदक ने की मारपीट, कर्मी ने दर्ज कराया प्राथमिकी

कटिहार पीट लाइन कर्मी ने संवेदक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताते चले की गाड़ियों की साफ सफाई का टेंडर किंग सिक्योरिटी प्राइवेट कंपनी की है. इसी कंपनी के अंतर्गत दर्जनों की संख्या में गाड़ियों की साफ सफाई स्थानीय सफाई कर्मी करते थे. मानदेय में राशि की बढ़ोतरी को लेकर पीटलाइन कर्मी बीते 17 दिनों से हड़ताल पर है. बावजूद उन लोगों का मानदेय नहीं बढ़ा. पीटलाइन कर्मी का आरोप है कि इस बीच संवेदक एवं उसके कर्मी काम पर लौटने क लिए लगातार दवाब बनाए थे. जब कर्मी मानदेय की बढ़ोतरी पर अड़े रहे तो संवेदक एवं उसके कर्मी ने उन लोगों को डराना धमकाना शुरू किया. जब फिर भी पिटलाइन कर्मी काम पर लौटने को तैयार नहीं हुए तो सिंटू सिंह एवं यश प्रताप अन्य सहयोगी के साथ मिलकर ने पिट लाइन कर्मियों के साथ मारपीट किया. पिट लाइन कर्मी ने संवेदक एवं उसके कर्मियों पर आरोप लगाते हुए नगर थाना में हथियार के बल पर मारपीट कर घायल करने, जाति सूचक गाली देने सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कराया है. जबकि संवेदक पक्ष की ओर से रंगदारी सहित अन्य आरोप लगाते हुए पिट लाइन कर्मी के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है. कहते हैं थानाध्यक्ष ———————– पीटलाइन कर्मी के लिखित आवेदन पर नगर थाना में संवेदक व उसके कर्मी के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया है. जबकि दूसरी ओर संवेदक की ओर से भी नगर थाना में पिट लाइन कर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत किया गया है. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार कांड दर कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सुमन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें