बरहरवा. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ आरपीएफ के एएससी शंभूनाथ राम के अलावे वरीय अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बरहरवा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था व यात्रियों की अन्य सुविधाओं की जांच की. तत्पश्चात उन्होंने बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग साइड का निरीक्षण किया. बताते चलें कि बीते दिनों एक मालगाड़ी बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइड में बेपटरी हो गयी थी. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि रैक लोडिंग साइड से मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी, जिसकी उन्होंने जांच की है और संबंधित अधिकारियों को बेहतर मेंटेनेंस करने का भी निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने बताया कि बरसात में पहाड़ से पानी गिरने से रैक लोडिंग में समस्या होती है. इस वर्ष बरसात के पहले समस्या का निदान कर लिया जायेगा. बरहरवा स्टेशन के एलसी गेट नंबर 19 को बंद किये जाने के मामले में कहा कि फाटक के समीप अंडरग्राउंड का निर्माण हुआ है. यदि बरसात के समय वहां जलजमाव होता है तो रेलवे के द्वारा पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जायेगा. साथ ही यदि इसके बाद और भी समस्या बढ़ती है, तो वैकल्पिक व्यवस्था के भी बारे में विचार किया जायेगा. वहीं, अंडरपास के बगल में रेलवे के द्वारा बनाये जा रहे नाला निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यदि इस नाले से बरसात का पानी नहीं निकल पाता है तो उस पर भी हम लोग विचार करेंगे. मौके पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है