26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamau Crime News : जुमे की नमाज से लौट रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, एक गिरफ्तार

हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर बाजार में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बहरवाखांड निवासी इमामुद्दीन अंसारी(45) की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त इमामुद्दीन हैदरनगर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर लौट रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हुसैनाबाद/हैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर बाजार में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे बहरवाखांड निवासी इमामुद्दीन अंसारी(45) की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त इमामुद्दीन हैदरनगर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर लौट रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, वारदात के तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी युवक मुमताज मंसूरी (32) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वारदात की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है.

अचानक सामने आया मुमताज और इमामुद्दीन पर चला दी गोली

जानकारी के अनुसार, इमामुद्दीन अंसारी पांच साल पहले तक दूसरे राज्यों में प्लांट में मेठ का काम करते थे. वह प्लांट में लेबर स्पलाई भी करते थे. चूंकि अब उनके बेटे बाहर काम करने लगे हैं, इसलिए वह पांच वर्ष से घर पर ही रह रहे थे. शुक्रवार दोपहर वे हैदरनगर मस्जिद से जुमे की नमाज अदा करने के बाद पैदल ही रेलवे गुमटी की ओर जा रहे थे. उनके साथ उनके गांव के ही अब्बास अंसारी भी चल रहे थे. जगदंबा कॉम्प्लेक्स के पास अचानक मुमताज मंसूरी उनके सामने आ खड़ा हुआ. ‘हीरो बनते हो…!, बॉस बनते हो…!’ कहते हुए उसने पिस्टल निकला कर इमामुद्दीन पर गोली चला दी और पैदल ही हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग की ओर भाग गया. इमामुद्दीन वहीं गिर कर लहूलुहान हो गये. तत्काल स्थानीय लोग उन्हें ठेले पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने इमामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया.

जपला रेलवे स्टेशन से हुई आरोपी मुमताज की गिरफ्तारी

वारदात की सूचना पाकर हैदरनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है. हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने बताया कि पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला, तो गोली चलानेवाले की पहचान मुमताज मंसूरी के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की. शाम 5:30 मुमताज को जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

घटनास्थल से 300 मीटर दूर है मुमताज का घर

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी मुमताज मंसूरी हैदरनगर बाजार का रहनेवाला है. इसका घर घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. परिजन के रूप में एक भाई है, जो मानिसक रूप से कमजोर है. लोगों ने बताया कि प्लांट में मुमताज और इमामुद्दीन के नीचे काम करता था. संभवत: पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें