गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सातवीं और आठवीं की 20 छात्राएं शुक्रवार को बीमार हो गयीं. विद्यालय की एसएसटी शिक्षिका शांति बारी ने बीमार छात्राओं को गालूडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक डॉ मुंगली हांसदा ने बीमार छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि छात्राएं बदलते मौसम के कारण बीमार पड़ी हैं. अभी सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं. जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से बचने के लिए हाथों को साफ रखना चाहिए. प्रतिदिन कम से कम आठ से नौ गिलास पानी पीकर अपने आप को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें. कस्तूरबा की वार्डन समेत अन्य शिक्षिकाएं बीमार छात्राओं की देखभाल कर रही है. स्कूल की साफ-सफाई और भोजन पर ध्यान दिया जा रहा है, हालांकि सभी छात्राएं सामान्य स्थिति में हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है