Giridih News : बिहार राज्य के जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के आशना गांव निवासी वीणा देवी अपने परिवार वालों के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए 27 तारीख को ही निकली थी, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के गार्डेना गली निवासी उनके पोते अंकित कुमार राय ने बताया कि बीते 27 जनवरी को उनकी दादी गिरिडीह आयी थी. फिर यहां से सभी लोग मिलकर 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले. 28 तारीख़ को सभी लोग संगम में स्नान करके अपने घर वापस जाने के लिए रास्ते में पैदल जा रहे थे, लेकिन वहां मची भगदड़ में उनकी दादी वीणा देवी गुम हो गयी. उनकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इनके परिवारवालों ने झारखंड सरकार से बरामदगी की गुहार लगायी है.
जमुआ से महाकुंभ के लिए निकली महिला व पुरुष लापता :
जमुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के चुंगलखार निवासी जागेश्वर सिंह की 60 वर्षीया पत्नी सबिता देवी 28 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने अपने परिजनों के साथ एक बस से प्रयागराज के लिए निकली थी, लेकिन यात्रा के दौरान मुगलसराय से बनारस के बीच वह लापता हो गयीं. उनके पति जागेश्वर सिंह ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, मगर उनका कहीं पता नहीं चल पाया है. लापता सबिता देवी के नाती अभिषेक सिंह ने बताया कि हमलोग बनारस एवं मुगलसराय के बीच जितने भी पुलिस स्टेशन हैं. हर जगह खोजबीन कर रहे हैं, मगर नानी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के चिलगा गांव 60 वर्षीय मुरली साव भी संगम के मेला में गुम हो गये हैं. पुत्र प्रदीप साव ने कहा कि अभी तक उनके पिता का कोई पता नहीं चल पाया है.संगम खोया-पाया केंद्र में मिलीं लापता पंसस :
प्रयागराज महाकुंभ नगर स्थित त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद गुरुवार को लापता हुई चतरो के पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी को सेक्टर 21 स्थित खोया पाया केंद्र में मिली. जानकारी के मुताबिक पंसस इंदु देवी गुरुवार की दोपहर संगम में डुबकी लगाने के बाद वापस लौट रही थीं. इसी क्रम में साथ गये लोगों से बिछड़ गयीं. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाने से परिवार के सदस्य चिंतित थे. परिवार के सदस्य उन्हें ढूंढने के लिए शुक्रवार की सुबह में प्रयागराज पहुंच गये. इस क्रम में शुक्रवार की पूर्वाह्न 10 बजे उन्हें महाकुंभ नगर सेक्टर 21 स्थित खोया पाया केंद्र से सकुशल बरामद कर लिया गया. पंसस इंदु देवी के पुत्र सह चतरो के पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार सिंह बताया कि मां इंदु देवी खोया पाया केंद्र से सकुशल मिल गयी. ढूंढ़ने गये परिवार के सदस्य व अन्य लोग उन्हें प्रयागराज से लेकर घर के लिए लिए रवाना हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है