17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : पुरानी रंजिश में हुई युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

Giridih News :तिसरी के सिंघो से गायब विजय का शव गुरुवार को मिला था सिमुलतल्ला में

Giridih News : अपहरण कर हत्या कर देने के मामले का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसकी जानकारी शुक्रवार को गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि 27 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी बलदेव यादव का 40 वर्षीय पुत्र विजय यादव का गांव के मुख्य सड़क से अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद तिसरी थाना में 29 जनवरी को मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन विजय का कुछ भी पता नहीं चल पाया. इसके बाद टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. जांच के क्रम में जमुई जिला के सिमुलतल्ला पुलिस से सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. शव विजय का ही निकला. इसके बाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गयी. एसपी ने बताया कि आरोपियों में सिंघो निवासी बाबूचंद यादव, पवन यादव, अरुण कुमार शर्मा व मनोज यादव शामिल हैं.

शराब पिलाकर किया था अपहरण :

एसपी ने बताया कि तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर विजय के साथ बैठे हुए लोगों का पता लगाया गया. इसके बाद तीन लोगों के बारे में पता चला कि वह अपने घर तिसरी में ही हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया. वहीं, मामले का मुख्य आरोपी पवन यादव फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे देवरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि सभी पहले शराब पीने के लिए बैठे और वहीं पर विजय को बुलाया. उसे भी शराब पीने को दिया गया. इसके बाद बोलेरो से उसे सिमुलतल्ला के एक जंगल ले गये और वहीं घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त सभी हथियार व कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया कि विजय के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी. कहा कि कोई भी कुछ अगर गलत करता था, तो विजय सबसे पहले इसका विरोध करता था. वह शिकायत भी करता था. इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था. मारपीट की गयी, तो उसने केस कर दिया था. उक्त मामले में एक आरोपी को जेल भी भेजा गया था. इसी को लेकर इसके साथ विवाद चल रहा था.

बरामद की गयी सामग्री :

एसपी ने बताया कि घटना में प्रयोग किया गया फरसा, आरी के दांत जैसा तलवार, बोलेरो संख्या जेएच 10बीके 1488, छह मोबाइल फोन, तार, बेल्ट व गमछा, आरोपियों का कपड़ा तथा मृतक की खून से सनी मिट्टी व कपड़ा बरामद किया गया है.

टीम में ये थे शामिल :

खोरीमहुआ एसडीपीओ के अलावा टीम में बिहार राज्य के झाझा के एसडीपीओ राकेश कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार, गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, तिसरी थाना प्रभारी नन्दजी राय, लोकनारायणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, सिमुलतल्ला थाना प्रभारी धनंजय कुमार, तकनीकी शाखा के किशन महतो, सैट के जवान संदीप कुमार वर्मा, मुकेश कुमार के अलावा संदीप कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें