प्रतिनिधि, नैहाटी.
नैहाटी थाना क्षेत्र के गौरीपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता संतोष यादव (35) की हत्या की घटना के बाद ही शुक्रवार की शाम इलाके में तनाव फैल गया. भाजपा के चुनावी कार्यालय सिंह भवन में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. टेबल-कुर्सी भी तोड़ दिये गये. गेट के दरवाजे से लेकर वहां मौजूद सामानों को नुकसान पहुंचाया गया. यहां तक कि वहां कार्यालय के बाहर कुछ सामानों में आग लगा दी गयी. आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि तृणमूल ने आरोप को खारिज किया है. खबर पाकर मौके पर नैहाटी थाने की पुलिस पहुंची. इधर, इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पिकेट बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है