हुगली. हरिपाल के मालिया स्थित विश्वनाथ सेवा समिति में आरामबाग संगठनात्मक जिला महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मंत्री बेचाराम मन्ना, जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ. करबी मन्ना, विधायक रामेंद्र सिंह राय के अलावा जिला स्तरीय तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने महिला सशक्तीकरण, राज्य सरकार की योजनाओं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की. साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं की तैयारी पर भी चर्चा की गयी.
मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने महिलाओं के अधिकारों के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया. इस सम्मेलन ने कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है