क्विज प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, हुगली.
शुक्रवार को चंदननगर ट्रैफिक गार्ड द्वारा अपने कार्यालय परिसर में टोटो चालकों के लिए एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक इंस्पेक्टर मंधाता साव ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना, टोटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें आधुनिक तकनीक से परिचित कराना था.
कार्यक्रम के दौरान टोटो चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, सही लेन में चलने, संकेत चिह्नों का पालन करने, ओवरलोडिंग न करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. उन्हें यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.
जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें टोटो चालकों से सड़क सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे गये. सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, ताकि उनमें यातायात नियमों के प्रति रुचि बढ़े.
टोटो चालकों को जीपीएस मैप सिस्टम के बारे में भी जागरूक किया गया, जिससे वे अपनी सवारी की लोकेशन ट्रैक कर सकें, सही रूट का चुनाव कर सकें और ट्रैफिक जाम से बच सकें. चंदननगर ट्रैफिक गार्ड का यह प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और टोटो चालकों को कानून के प्रति जागरूक बनाने के लिए किया गया.
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और टोटो चालकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. ट्रैफिक पुलिस ने आगे भी ऐसे जागरूकता अभियान जारी रखने की बात कही ताकि सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है