25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : पांच सीनियर चिकित्सक हुए सेवानिवृत्त

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पांच वरीय चिकित्सक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. मेडिकल कॉलेज में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पांच वरीय चिकित्सक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गयी. इनमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो केके लाल, ऑर्थों विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण, पैथोलॉजी के प्रोफेसर सह पूर्व प्राचार्य डॉ प्रो ज्योति रंजन प्रसाद, सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह पूर्व अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व सर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तारक बाखला शामिल हैं.

पत्नी के साथ पहुंचे थे चिकित्सक

सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में चिकित्सक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. एक-एक कर चिकित्सक अपनी पत्नी का हाथ पकड़े वॉक करते हुए समारोह स्थल तक पहुंचे. समारोह में अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा, ऑर्थो विभाग के डॉ विजय प्रताप, इएनटी के डॉ आशुतोष कुमार, डॉ दिनेश गिनदोड़िया, डॉ रवि भूषण, डॉ एसके वर्मा, डॉ राजषी भूषण आदि मौजूद थे. गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

डॉक्टरों की कमी बढ़ी

पांच वरीय चिकित्सकों के सेवानिवृत्त होने से अस्पताल की चिकित्सा सेवा पर असर पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के सेवानिवृत्त होने तथा उनकी जगह दूसरी नियुक्ति नहीं होने से डॉक्टरों की संख्या कम होती जा रही है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों के रिटायर होने से लगभग 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हो गये हैं. एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉ मकरध्वज प्रसाद दिसंबर में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ आशुतोष फरवरी में और एचओडी मेडिसिन डॉ यूके ओझा 31 मई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें