17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के आंकड़े छुपा रही यूपी सरकार : मेयर

महाकुंभ हादसे में भगदड़ से मारे गये मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश (यूपी) की सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को यूपी सरकार की आलोचना की.

महाकुंभ हादसे में मारे गये लोगों को डेथ सर्टिफिकेट ना दिये जाने पर भड़के फिरहाद

संवाददाता, कोलकाता

महाकुंभ हादसे में भगदड़ से मारे गये मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश (यूपी) की सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोलकाता के गोल्फग्रीन निवासी बांसती पोद्दार (60) की मौत के बाद गुरुवार को उनका शव यहां लाया गया, पर मृत्यु प्रमाण पत्र ना होने के कारण एम आर बांगुर अस्पताल में दोबारा शव का पोस्टमार्टम कर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया है. मेयर ने यूपी सरकारी की आलोचना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मृतकों का पोस्टमार्टम भी नहीं कर रही है. यह क्या हो रहा है. स्नान करनेवाले लोग क्या गाय बकरी हैं. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े विज्ञापन दे कर लोगों को प्रयागराज में बुलाया गया था, पर व्यवस्था नहीं की गयी. प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि क्या लोगों को मारने के लिए बुलाया गया था? मेयर ने कहा कि योगी सरकार व मोदी सरकार विज्ञाप्ति जारी कर इस घटना पर खेद प्रकट करें. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में रोज आग लग रही है. प्रशासन क्या रह रहा है? उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ मेले की तुलना राज्य के गंगासागर मेले से भी की. उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले के लिए राज्य सरकार छह महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देती है.

गंगासागर के लिए एक दर्जन से अधिक मंत्री लॉट आठ से लेकर गंगासागर तक तैनात रहते हैं. सीएम ममता बनर्जी गंगासागर मेले के दौरान नहीं जाती हैं, पर यही गलती यूपी सरकार ने की है. वहां लगातार वीवीआइपी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं. अब घटना के बाद रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि मृतकों का शव उनके घरों तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी कम से कम 60 शव वहां के मुर्दा घरों में होंगे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मृतकों के आंकड़े भी छुपा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें