17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ हादसे में बंगाल के और दो श्रद्धालुओं की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में पश्चिम बंगाल के और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में पश्चिम बंगाल के और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य से मृतकों की संख्या चार हो गयी है. मृतकों की पहचान मालदा जिले के बैष्णवनगर क्षेत्र निवासी अमिय साहा (28) और पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया निवासी विनोद रुइदास (35) के रूप में हुई है. उनके परिजनों ने यह जानकारी दी. गुरुवार को गोल्फ ग्रीन क्षेत्र की वासंती पोद्दार और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी की उर्मिला भुइयां के परिजनों ने दावा किया था कि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के समय मची भगदड़ में दोनों की मौत हो गयी. साहा के पिता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बेटा (प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक) भगदड़ में घायल हो गया था. उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में बिना इलाज के कुछ समय तक उसे छोड़ दिया गया था. इलाज के अभाव में बेटे की मृत्यु हो गयी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शव सौंपते समय मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया, जिस कारण पोस्टमार्टम में देरी हुई. रुइदास के भाई ने बताया कि बुधवार को डुबकी लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते समय चोट लगने से उनके भाई की मौत हो गयी. शुक्रवार सुबह विनोद रुइदास का शव वापस लाया गया. यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उचित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया. इस बीच, राज्य के नौ श्रद्धालु अब भी लापता हैं.

बैद्यवाटी का प्रौढ़ हुआ लापता

हुगली. प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में गया बैद्यवाटी का एक प्रौढ़ लापता है. उसका नाम दिनेश घोष है. जेएन गुप्ता लेन निवासी दिनेश घोष (48) मछली व्यापारी हैं. 27 जनवरी को अपने दो पड़ोसियों शुभंकर जाना और संटू मंडल के साथ महाकुंभ के लिए निकले थे. वे सांतरागाछी स्टेशन से आनंद विहार मेल पर सवार हुए. अगले दिन दोपहर दो बजे प्रयागराज पहुंचे. 29 जनवरी की सुबह लगभग 5:30 बजे संगम घाट पर स्नान के लिए जाते समय दिनेश अचानक लापता हो गये. उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. दिनेश के लापता होने की खबर से उनके परिजन चिंतित हैं.

नदिया का भी एक शख्स लापता

कल्याणी. महाकुंभ गये नदिया जिले के तेहट्ट निवासी राम कांत मंडल लापता हो गये. उनकी पत्नी चिंता मंडल ने बताया कि वह रविवार सुबह प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. आखिरी बार सोमवार को उनसे बात हुई थी. उसके बाद से उनसे संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इसके चलते हमारी चिंता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें