17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी सरकार सिर्फ प्रचार कर रही, कोई तैयारी नहीं है : अभिषेक

अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है और कोई तैयारी नहीं है.

कोलकाता. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को ‘बेहद दुखद’ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है और कोई तैयारी नहीं है. संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से कोई उम्मीदें नहीं है. भगदड़ का जिक्र करते हुए बनर्जी ने दावा किया, ‘यह बहुत दुखद घटना है. वहां की सरकार कुंभ मेले के समुचित प्रबंधन के लिए पर्याप्त तैयारियां करने की बजाय सिर्फ प्रचार और मार्केटिंग पर ध्यान दे रही है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह घटना बंगाल या किसी अन्य गैर-भाजपा शासित राज्य में हुई होती, तो वे (भाजपा) अब तक राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे होते.’ महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को हुए हादसे के बाद बंगाल के कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है और राज्य के नौ अन्य लोग अब भी लापता हैं. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘वे अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाये हैं. मैंने मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात की है और अगर वास्तविक (मृतक) संख्या 100 से अधिक होती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.’

कुछ दिन पहले हुए कैलेंडर विवाद पर उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी नेत्री का अंतिम फैसला ही स्वीकार है. इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है. बेवजह इसे तूल दिया जा रहा है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें