रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दो फरवरी को वार्षिक बजट व आगामी निकाय चुनाव पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और सह प्रभारी डॉ सिरीबेला प्रसाद एक फरवरी को शाम छह बजे रांची आयेंगे. नेताद्वय दो फरवरी को केंद्रीय बागवानी सभागार पलांडू रामपुर में दिन के 10.30 बजे से आयोजित परिचर्चा में भाग लेंगे. इसके बाद तीन फरवरी को भूसूर ओरमांझी में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे.
राज्य के अहम मुद्दों पर होगी बैठक
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि दो फरवरी की बैठक राज्य के अहम मुद्दों को सामने रख कर बुलायी गयी है. पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार के स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया था. कांग्रेस और महागठबंधन द्वारा जनकल्याण की कई योजनाओं को लागू करने का वादा जनता से किया गया है.
जनहित में समावेशी बजट बनाने का लक्ष्य
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जनहित में समावेशी बजट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी बजट में आम लोगों के हितों की झलक मिले, इसे लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा लगातार लोगों से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुझावों से रू-ब-रू होने तथा राज्य के आगामी बजट के स्वरूप पर मंथन करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को कांग्रेस पूरी संजीदगी से ले रही है. निकाय चुनाव में संगठन के समर्थन से सर्वमान्य सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है