परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार तीन दिन से लापता था वृद्ध, खोज में जुटे थे परिजन प्रतिनिधि, हथौड़ी सहिलाबल्ली पंचायत के एक निजी पोखर से नरमा पश्चिमी गांव निवासी उदय शंकर सिंह (63) का शव शुक्रवार को बरामद हुआ. इसकी सूचना पर सैकड़ों लोग जुट गये. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की़ पुलिस ने शव को पोखर से निकालकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे नरमा निवासी रवि रौशन ने शव की पहचान अपने चाचा के रूप में की. उसने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थे. तीन दिनों से उनका कोई अता-पता नहीं था. काफी खोजबीन की गयी़ लेकिन पता नहीं चल सका. इसी दौरान शुक्रवार को शव मिलने की सूचना पर पहुंचा तो देखा कि शव मेरे चाचा का है़ परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल से परिजनों को शव सुपुर्द कर वापस चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है