प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बासुदेवा गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लग जाने से मोहम्मद अमीन का घर जल गया. घटना में घर का सारा सामान जल गया. गृहस्वामी मोहम्मद अमीन ने बताया कि अचानक आग लगने से घर में रखा अनाज, चौकी-कुर्सी, बर्तन सहित अन्य सामान जल गया. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. ठिकहां पंचायत के मुखिया मोहम्मद नेयाज और वार्ड सदस्य पति मो. सगीर ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है