कुचायकोट. शादी का झांसा देकर गोपालगंज के युवक ने तीन साल तक पश्चिम चंपारण की एक युवती को लिव इन रिलेशन में रखा. इसके बाद शादी से इन्कार कर दिया. इससे आहत होकर युवती और उसकी मां ने गुरुवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव में आरोपित युवक के दरवाजे पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप
परिवारवालों का कहना था कि लड़का और लड़की दोनों का एक गोत्र है. एक गोत्र में शादी नहीं हो सकती है. मृत मां-बेटी की पहचान पश्चिम चंपारण के ठकराहा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की निवासी मीरा देवी (45 वर्ष) व उनकी पुत्री काजल कुमारी (22 वर्ष) के रूप में की गयी. युवती के पिता मंतोष मिश्रा का काफी पहले निधन हो चुका है. वहीं, मां-बेटी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपित सूरज मिश्रा के पिता हरेंद्र मिश्रा को हिरासत में लिया है. परिजनों के अनुसार सूरज मिश्रा अपने मामा के घर ठकराहा थाना क्षेत्र के बंजरिया जाता था, जहां काजल से प्रेम-प्रसंग हुआ और उसने शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया.
दहेज में पैसे की करते थे डिमांड
शादी करने के लिए सूरज और उसके पिता टालते रहे और दहेज में पैसे की डिमांड करते रहे. इससे पहले युवती ने बगहा महिला थाना व गोपालगंज एसपी को आवेदन दिया था कि वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी. सामाजिक लोक लज्जा और न्याय मिलने में हो रही देरी से तंग आकर युवती अपनी मां के साथ प्रेमी के घर पहुंचीं. वहां से इन्कार मिलने पर दोनों ने जहर खा लिया. सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस दोनों को सदर अस्पताल में लेकर आयी, जहां देर रात में डॉक्टरों की टीम ने दोनों मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल बोर्ड गठित कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है