23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : इंटर परीक्षा आज से : 70 केंद्रों पर 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

Chhapra News : इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

छपरा. इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर और आरक्षी अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने मुकम्मल तैयारी की है. परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की नजर तो है ही साथ ही जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला मुख्यालय समेत 59 चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के तैनाती की गयी है. शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

शहर में एक लाख भीड़ अचानक बढ़ेगी

इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की काफी भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में केवल जिला मुख्यालय में लगभग एक लाख की भीड़ अचानक बढ़ेगी. जिसको दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित कराने, परीक्षार्थियों या परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र ससमय परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हों तथा कही सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो आदि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने 59 चौक-चौराहा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों की तैनाती की है.

बड़े वाहनों के लिए रूट

-मांझी-रिविलगंज, सिवान-एकमा होकर आने वाले सभी बड़ी वाहन सवारी बस ब्रह्मपुर मोड़ तक आयेगें. छपरा शहर में प्रवेश नहीं करेगें. अपने-अपने वाहन का पार्किंग ब्रह्मपुर मोड़ से 500 मीटर आगे करेगें.-मलमलिया-बनियापुर-जलालपुर के तरफ से आने वाले सभी बड़ी वाहन सवारी बस जिन्हें छपरा आना वे उमधा चौक तक हीं आयेगें. उमधा चौक से श्यामचक के तरफ कोई भी बड़ी वाहन सवारी बस नही जायेगी.

-मशरक-मदौड़ा के तरफ से आने वाले सभी बड़ी वाहन सवारी बस चनचौड़ा मोड़ से पहले तक हीं आयेगें. छपरा शहर में प्रवेश नहीं करेगें.-चंनचौरा एवं फकुली के तरफ से जटुआ बिनटोलियां सड़क होकर कोई भी बड़ी वाहन या सवारी बस को जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के तरफ आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इस मार्ग पर अगर कोई बड़ी वाहन सवारी बस परिचालन करते हुए पाये जाते है तो उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.-गड़खा के तरफ से छपरा आने वाले सभी बड़ी वाहन सवारी बस नेवाजी टोला चौक तक आयेगें. छपरा शहर में प्रवेश नही करेगें.-नेहरू चौक से नेवाजी टोला चौक तथा नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढ़ाला के तरफ बड़ी वाहन या सवारी बस शहर में प्रवेश नही करेगें.-वीर कुंअर सिंह सेतु (आरा-छपरा) होकर आरा के तरफ से आने वाले सभी बड़ी वाहन या सवारी बस भिखारी ठाकुर चौक तक हीं आयेगें. कोई बड़ी वाहन सवारी बस शहर में प्रवेश नही करेगें.-फोरलेन बाईपास का मरम्मती कार्य प्रगति पर है. अतः कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं करेगें, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न हो.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, तो केंद्र पर पहचान पत्र लेकर जाए

वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी. जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, वोटर आइडी आदि परीक्षा केंद्र पर लेकर आएं. इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें