समस्तीपुर : कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. इनकी मांगों में सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के आलोक में सामान्य प्रशासी पदाधिकारी का पद चिन्हित कर उनका पदस्थापन करने, कई प्रखंडों, अंचलों में प्रधान लिपिक का पद रिक्त है, जबकि कई प्रखंडों में एक से अधिक प्रधान लिपिक पदस्थापित हैं. उन्हें अन्य प्रखंडों में पदस्थापित किया जाये. प्रधान लिपिक के पद पर नियमानुकूल प्रोन्नति देने, 50 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले वैसे लिपिक जिन्होंने लेखा परीक्षा दी, परंतु वे लेखा परीक्षा पास नहीं कर पाये हैं, उन्हें एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने, स्नातक योग्यताधारी राजस्व कर्मचारी को राजस्व विभाग के आदेश के आलोक में 10 वर्षों की सेवा पूरी करने पर 4200 ग्रेड पे देने, जो भी कर्मचारी विगत अखिल भारतीय हड़ताल में रहे हैं, उनका अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करते हुये उन्हें एसीपी, एमएसपी का लाभ देने, वैसे कर्मी जिन्होंने 10, 20 तथा 30 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें एसीपी, एमएसपी का लाभ देने, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं निम्न वर्गीय लिपिक जिन्होंने एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उनकी सेवा संपुष्ट करने, संघ, महासंघ के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के लिये महीने में एक बार समय निर्धारित करना आदि शामिल है. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, राजीव रंजन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है