28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका कबड्डी प्रतियोगिता: विजेता व उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष ने किया सम्मानित

बालिका कबड्डी प्रतियोगिता: विजेता व उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष ने किया सम्मानित

खगड़िया. जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी ने कबड्डी के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट का वितरण की. जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर समारोह आयोजित कर बालिका टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व विधायक रणवीर यादव, जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद आदि मौजूद थे. जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कोयला पंचायत के पिपरपांती गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने किया गया था. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल खेलने पर सम्मानित करने की बात कही थी. इसी कड़ी में मेला समापन बाद शुक्रवार को विजेता टीम सन्हौली व उपविजेता टीम संसारपुर के बालिका टीम के खिलाड़ियों व टीम कोच को जिप अध्यक्ष ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित की. विजेता सन्हौली बालिका टीम की खिलाड़ी चाहत कुमारी, नंदनी कुमारी, छोटी कुमारी, पुष्पा कुमारी, राधिका कुमारी, राखी कुमारी, राज नंदनी कुमारी, मिष्टी कुमारी, आंचल कुमारी, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुन्नी कुमारी, कोच निरंजन कुमार, उप विजेता टीम संसारपुर की खिलाड़ी अंजली कुमारी, साक्षी कुमारी, आंचल कुमारी, नंदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, अन्नू कुमारी, अंजली कुमारी, स्नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सोनाली कुमारी, कोच राणा कुमार को जिप अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के लिए भोज का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें