पटमदा. दिल्ली से पटमदा पहुंचने पर कस्तूरा विद्यालय की बैंड टीम का शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ राजेन्द्र दास व पंचायत प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से स्वागत किया गया. इस मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने कहा कि पटमदा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में अव्वल होना पटमदा के साथ-साथ पूरे झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है. सीओ डॉ राजेन्द्र दास ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने यह साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जारी रखें. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, वार्डेन रजनी मुर्मू, सारो हांसदा आदि मौजूद थे.
छात्राओं का शंख ध्वनि से हुआ स्वागत
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद ट्रॉफी लेकर स्कूल पहुंचने पर सभी छात्राओं को स्कूल की अन्य छात्राओं ने तिलक लगाकर एवं शंख फूंक कर बारी-बारी से स्वागत किया. बैंड टीम को विद्यालय में प्रवेश करते हुए सभी छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गूंज उठा. आसपास के ग्रामीणों ने भी छात्राओं का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है