UPI ID New Rule: आज, यानी 1 फरवरी 2025 से UPI से संबंधित नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लागू किये गए हैं. अब, जब आप नयी UPI ID बनाएंगे, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. यदि आपने इन बदलावों का पालन नहीं किया, तो आपकी UPI ID कैंसिल यानी रद्द भी हो सकती है.
NPCI का नया नोटिफिकेशन क्या कहता है?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब UPI ID में केवल अल्फाबेट (अक्षरों) और न्यूमेरिक (अंकों) का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. कोई भी विशेष चिह्न (special characters) जैसे @, #, $ आदि का इस्तेमाल UPI ID में नहीं किया जा सकता. अगर ऐसा किया गया तो UPI ID को कैंसिल कर दिया जाएगा.
UPI ID के लिए नया मानक क्या है?
NPCI ने UPI ID बनाने का एक नया स्टैंडर्ड निर्धारित किया है. अब, UPI ID में किसी भी स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करने पर तुरंत उसे रद्द कर दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, abcd1234rs जैसी UPI ID स्वीकार्य होगी, लेकिन इसमें कोई भी स्पेशल कैरेक्टर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
क्या पुराने नियम बने रहेंगे?
हालांकि, UPI की पेमेंट लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा, सभी पुराने नियम पहले जैसे ही लागू रहेंगे, जैसे UPI पेमेंट के नियम और प्रक्रियाएं. इस बदलाव का सीधा असर यूजर्स पर पड़ेगा, इसलिए UPI ID बनाते समय इन नए नियमों का ध्यान रखना जरूरी है.
UPI ID बनाने के लिए किन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं?
नयी UPI ID बनाने के लिए आप पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
JioSoundPay: Jio के इस दांव से PayTm PhonePe जैसों का होगा खेल खराब