20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghajini 2: आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए के बजट….

Ghajini 2: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'गजनी' के सीक्वल पर अल्लू अरविंद ने एक बड़ा अपडेट साझा किया है. इसी के साथ आमिर खान ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Ghajini 2: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान शुक्रवार को साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘थंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे. यहां साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी मौजूद थे. इवेंट के दौरान आमिर और अरविंद ने मीडिया से खूब बातचीत की. साथ ही अल्लू अरविंद ने आमिर खान की फिल्म के सीक्वल ‘गजनी 2’ के बारे में बड़ा अपडेट साझा किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

1000 करोड़ के बजट पर बनेगी ‘गजनी 2’

अल्लू अरविंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर खान से कहा, ‘मुझे आपके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए. शायद ‘गजनी 2’. इस पर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘गजनी 2 के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ कहा जा रहा है.’ मालूम हो कि बीते कई वक्त से खबर थी कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों वर्जन में ‘गजनी’ का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अनुसार, ‘गजनी 2’ के तमिल वर्जन में सूर्या मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि हिंदी वर्जन में आमिर खान अपने किरदार को दोहराएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अरविंद और मधु मंटेना रीमेक के टैग से बचने के लिए ‘गजनी 2’ के दो वर्जन को एक साथ शूट करेंगे और उन्हें एक ही दिन रिलीज भी करेंगे.

‘गजनी 2’ पर क्या बोले सूर्या?

सूर्या ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि आपने मुझसे अब ‘गजनी 2’ के बारे में पूछा. लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद ने सीक्वल के विचार के साथ मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या यह संभव होगा. मैंने कहा कि निश्चित रूप से सर, हम इस पर विचार कर सकते हैं. हां, बातचीत शुरू हो गई है और चीजें प्रक्रिया में हैं. ‘गजनी 2′ हो सकती है.’

यह भी पढ़े: Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ की दादी और हस्तर ने खास अंदाज में उठाया ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट से पर्दा, डिटेल्स जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें