28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2025: फोन, इलेक्ट्रिक गाड़ी, टीवी और गहना, जानें बजट 2025 के बाद क्या-क्या हुआ सस्ता?

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. जानें क्या-क्या हुआ सस्ता.

Budget 2025: नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया. यह बजट 2025-26 के लिए होगा. इसलिए लोगों में उत्सुकता रहती है कि इसबार के बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ. तो हम आपको बता रहे हैं, बजट 2025 में किसके लिए आपको अपनी जेब कम ढीली करनी पड़ेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी निर्माण के लिए 35 अतिरिक्त पूंजीगत सामान (कैपिटल गुड्स) और मोबाइल फोन बैटरी निर्माण के लिए 28 अतिरिक्त पूंजीगत सामान का प्रस्ताव रखा है. इस पहल के तहत लिथियम-आयन बैटरी के घरेलू निर्माताओं को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे मोबाइल बैटरी उत्पादन की लागत घटेगी. इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि इससे नए स्मार्टफोन की कीमतें कम होंगी.

निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश कर दिया है, जिसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स की घोषणा की गई है. संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है, जिससे कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी. साथ ही, मोबाइल और कैमरा की कीमतों में भी कमी आएगी.

Budget 2025: कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी?

वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों की कीमतों में कमी आएगी, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े उत्पादों पर.

  1. दवाइयां होंगी सस्ती
    सरकार ने कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है. विशेष रूप से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 36 जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा.
  1. इलेक्ट्रॉनिक सामान पर राहत
    टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे इनके दाम घटने की संभावना है. इससे टीवी और मोबाइल सस्ते हो सकते हैं. 
  1. ईवी बैटरियों पर राहत
    इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और मोबाइल फोन की बैटरियों से जुड़े 35 उत्पादों को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट हो सकती है.
  1. खनिजों और बैटरियों पर छूट
    कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को भी कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है, जिससे इनसे जुड़े उत्पाद सस्ते हो सकते हैं.

गोल्ड और सिल्वर पर कोई असर नहीं
हालांकि, सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और इनके दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 82 सामानों से सेस हटा दिया है. इसके साथ-साथ लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट और पर्स के दाम भी घटेंगे. हैंडलूम के कपड़ों पर भी लोगों की जेब कम ढीली होगी. भारत बने कपड़ों के दाम भी घटेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें