20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2025: बजट में मिली सौगात से गदगद हुए बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा…

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. जिस पर बिहार के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए किसने क्या कहा...

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. इस बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. इनमें ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड का गठन, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी पटना का विस्तार आदि शामिल हैं. अब बिहार के नेताओं ने इस बजट पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

सम्राट चौधरी ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘यह बजट बिहार को विशेष लाभ पहुंचाने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बजट में बिहार के लिए अनेक योजनाएं स्थापित की हैं. आदरणीय मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी का विशेष आभार.’

बिहार को मिलेगी उड़ान : मंगल पांडेय

बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, ‘बिहार को मिलेगी नई उड़ान. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और संशोधित उड़ान योजना के तहत 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क सुविधा का धमाकेदार विस्तार होगा. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘निर्मला सीतारमण जी बिहार के लोगों का विशेष सम्मान करती हैं. आज वित्त मंत्री जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है और पद्मश्री दुलारी देवी जी के उपहार को तहे दिल से स्वीकार करने के लिए हम हर बिहारी की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.’

Also Read : Budget 2025 : ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, NIFTEM, IIT का विस्तार… जानिए बजट में बिहार को क्या-क्या मिला

संजय झा ने जताया आभार

जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है. इसके लिए मिथिला और बिहार के सभी लोगों की ओर से उनका हार्दिक आभार. यह साड़ी उन्हें नवंबर महीने में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी जी ने भेंट की थी.’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा करने के लिए मिथिला के लोगों की ओर से माननीय वित्त मंत्री का हार्दिक आभार. इस पहल से 50,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को लाभ होगा, बेहतर सिंचाई सुनिश्चित होगी और हमारे किसानों का भविष्य उज्ज्वल होगा. ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम.’

Also Read : अबकी बार किसानों पर मेहरबान, मोदी सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लेकर किया बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें