Budget 2025: भारत में इस समय शादी का सीजन चल रहा है. अगर आपकी या रिश्तेदार में किसी की शादी होने वाली है, तो यह खबर बहुत काम की होने वाली है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट शनिवार को पेश किया, जिसमें सरकार द्वारा कई चीजें सस्ती करने का ऐलान किया गया है. उसी लिस्ट में शादी में दी जाने वाली भी कई चीजें सस्ती हो गई हैं. इन सामानों के सस्ते होने की वजह से शादी पर पड़ने वाले खर्च के भार में कमी आएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें सस्ती हो सकती हैं.
ये सामान हुए सस्ते
बजट 2025 में शादी में दी जाने वाली ये चीजें सस्ती हो गई हैं, जिनमें कपड़ों के सामान, जूते, बेल्ट, पर्स, लेदर के प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक कार और एलईडी टीवी सामान शामिल हैं. दरअसल, सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सामान ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है, जिसकी वजह से इनके दाम घटने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि टीवी और मोबाइल सस्ते हो जाएंगे.
जेब खर्च पर पड़ेगा कम असर
इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन की बैटरियों से जुड़े 35 उत्पादों को कस्टम ड्यूटी में छूट देने का प्रावधान किया गया है, जिसकी वजह से इनकी कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. निर्मला सीतारमण ने 82 सामानों से सेस हटा दिया है. जिसकी वजह से जैकेट, जूते, बेल्ट और पर्स के दाम भी घट जाएंगे.इसके अलावा, हैंडलूम के कपड़ों पर भी लोगों की जेब खर्च पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत में बने कपड़ों के दाम घट जाएंगे.