Viral Video: आमिर खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वे आदि मानव के अवतार में मुंबई कि सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहें है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कैसे वे इस लूक में लोगों के बीच से चल कर जा रहे है, पर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पा रहा है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता कि आदि मानव बने आमिर खान कभी हाथ गाड़ी को धक्का देते हुए, तो कभी रास्तें के दुकान के सामान को हाथों में उठाएं है. इसके साथ ही उन्हें रास्तों के बीचों-बीच खड़े इधर-उधर टहलते हुए भी साफ देख सकते है. हलांकि आपको बता दें की उन्होंने यह लूक अपने नये विज्ञापन के लिए करवाया है. सच में आमिर खान के इस नए लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है. आमिर खान के फैंस अपने आप को इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से रोक नहीं पा रहे है.
To Ye Caveman Amir Khan Tha BC 😲😲
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) January 29, 2025
But Why ? pic.twitter.com/fRgDB6cEhr
यह भी पढ़े:Viral Video: 92 वर्षीय मां को कुछ इस तरह महाकुंभ लेकर जा रहा 65 साल का बेटा, वीडियो देख लोग कर रहे हैं तारीफhttps://www.prabhatkhabar.com/video/viral-video-65-years-old-son-carrying-92-year-old-mother-on-cart-for-mahakumbh
यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में माता-पिता की तस्वीरों को बेटी ने लगवाई आस्था की डुबकी , वीडियो देख लोग हुए भावुकhttps://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/viral-video-in-mahakumbh-a-daughter-give-holy-dip-to-her-parents-pictures