18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट 2025 पेश होने से पहले ही बिहार को मिल गया था सिग्नल, पिटारा खुलने पर और हुई बल्ले-बल्ले

बजट पेश होने से पहले ही बिहार को संकेत मिल चुका था कि इसबार बिहार के लिए इस बजट में कुछ विशेष रह सकता है. जानिए कैसे सिग्नल मिला था...

बजट 2025 संसद में पेश किया गया. केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया तो बिहार के लिए इसमें कई खास सौगात थे. इसबार का बजट बिहार के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है. कह सकते हैं कि इसका सिग्नल बजट पेश होने से पहले ही मिल चुका है. जब वित्त मंत्री ने बजट का पिटारा खोला तो बिहार की और बल्ले-बल्ले हुई. इस बजट में बिहार के लिए कई विशेष सौगात थे. जिससे बिहार के विकास को रफ्तार मिलेगी.

बजट पेश होने से पहले ही बिहार के लिए क्या था खास…

बजट में बिहार को विशेष तौर पर क्या कुछ मिला इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे. लेकिन पहले आप यह जानिए कि बजट संसद में पेश होने से पहले ही सबकी नजरें बिहार की ओर किस तरह गयी. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले जब राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं तो उनकी साड़ी ने सबके ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया. इसकी कहानी भी बिहार से जुड़ी. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए पहुंचीं तो जो साड़ी उन्होंने इस दिन पहनी थी वो उन्हें बिहार से तोहफे के रूप में मिला था.

ALSO READ: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले NDA ने मिडिल क्लास को साधा, टैक्स छूट का विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर?

Screenshot 2025 02 01 150908
मधुबनी आर्ट वाली साड़ी में वित्त मंत्री

मधुबनी आर्ट वाली साड़ी ने सबका ध्यान खींचा…

वित्त मंत्री ने गोल्डन बॉर्डर वाली जो साड़ी बजट पेश करने वाले दिन पहनी थीं उन्हें वो साड़ी पद्मश्री सम्मान पा चुकी दुलारी देवी ने दी थी. वित्त मंत्री बिहार के मधुबनी जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी थीं और उन्हें ये साड़ी दुलारी देवी ने दी थी. इस साड़ी में मधुबनी आर्ट उकेरी गयी है. बजट पेश होने से पहले ही इस साड़ी के कारण इसका बिहार कनेक्शन जुड़ गया और संभावना प्रबल दिखने लगी थी कि इसबार बजट में बिहार को कुछ खास मिलने वाला है. अब जानते हैं कि बजट में बिहार को क्या कुछ विशेष तौर पर मिला

Whatsapp Image 2025 02 01 At 10.16.55 Am
राष्ट्रपति और वित्त मंत्री

बजट में बिहार को क्या कुछ मिला…

  • बिहार में नेशनल फ़ूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेगा.
  • मखाना बोर्ड की स्थापना.
  • पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता
  • आईआईटी पटना की क्षमता में विस्तार
  • ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का निर्माण
  • पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार
  • बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डा

बिहार को इससे भी मिलेगा लाभ…

इसके अलावा मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में छूट का ऐलान हुआ है जिसका लाभ बिहार के मिडिल क्लास लोगों को भी मिलेगा. साथ ही सरकार ने तय किया है कि भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों को संरक्षित किया जाएगा. बता दें कि बिहार में ऐसे कई स्थल हैं. इसे बिहार से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें