18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 51 दिनों में लगेंगी 15 नई फैक्ट्रियां, युवाओं को मिलेगा रोजगार, उद्योग विभाग ने बनाया प्लान

Bihar News: बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग ने 51 दिनों में 15 इकाइयां स्थापित करने का संकल्प लिया है. इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

Bihar News: बिहार में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अगले 51 दिनों में 15 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए विभाग ने विशेष प्लान तैयार क्या है. जिसके तहत निवेशकों को तेजी से मंजूरी और जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी.

1.81 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दरअसल, दिसंबर में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में राज्य को 1 लाख 81 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए उद्योग विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. उद्योग विभाग निवेशकों को तेजी से मंजूरी प्रक्रिया और वन स्टॉप निवेश सहायता उपलब्ध करा रहा है. इस निवेश से राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

51 दिन में 15 फैक्ट्री स्थापित करने के लिए संकल्पित है उद्योग विभाग

इस संबंध में बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिजनेस कनेक्ट 2024 बिहार के लिए ऐतिहासिक है. बिहार ने इससे पहले कभी 1.81 लाख करोड़ रुपये का एमओयू नहीं देखा था. अब उद्योग विभाग के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य इस निवेश को धरातल पर उतारना और इकाइयों के क्रियान्वयन की दिशा में कार्रवाई करना है. उद्योग विभाग ने संकल्प लिया है कि अगले 50-51 दिनों में हम 15 इकाइयां स्थापित करने का काम पूरा कर लेंगे. इसके लिए उद्योग विभाग लगातार निगरानी करेगा और निवेशकों को हैंड होल्डिंग प्रदान करेगा तथा उनकी मदद करेगा.

निवेशकों के साथ काम कर रहा उद्योग विभाग

नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग की टीम बिहार में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों से लगातार संपर्क में है. निवेशकों की आवश्यकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है, चाहे वह जमीन आवंटन का मामला हो या क्लीयरेंस का. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग लगातार इस संकल्प के साथ काम कर रहा है कि बिहार आने वाले किसी भी उद्यमी को कोई परेशानी न हो. मुझे इस बात की खुशी है और बिहार एक नए औद्योगिक युग में प्रवेश कर रहा है.

Also Read : बजट 2025 पेश होने से पहले ही बिहार को मिल गया था सिग्नल, पिटारा खुलने पर और हुई बल्ले-बल्ले

रोजगार सृजन में होगा महत्वपूर्ण योगदान

इन नई इकाइयों की स्थापना से राज्य में हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही, बिहार औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा. इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से बिहार में कारोबारी माहौल बेहतर होगा और राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी.

Also Read : बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, पश्चिमी कोशी नहर के लिए पैसा देगी मोदी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें