Patna Airport: पटना के जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया.
पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षा उपाय करने के निर्देश
बैठक में नए टर्मिनल भवन के सामने यातायात प्रवाह की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि यात्रियों और वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए. इस दिशा में यातायात सिग्नल, सड़क संकेत और पैदल यात्रियों के लिए अलग से रास्ता चिह्नित करने जैसे सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए.
पार्किंग और सूचना बोर्ड की व्यवस्था के लिए निर्देश
परिसर में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सूचना सूचक बोर्ड एवं मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए ताकि यात्रियों एवं आगंतुकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
नए टर्मिनल से यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. नए टर्मिनल भवन में यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे, जिससे भीड़भाड़ कम होगी. साथ ही यात्रियों के लिए पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. नए टर्मिनल का कार्य इसी महीने पूरा हो जाने की संभावना है. इस टर्मिनल का उद्घाटन अप्रैल में किया जाएगा.
Also Read : Patna News: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को देह व्यापार में धकेला, पटना पुलिस ने होटल में छापेमारी कर बचाया
कई विभागों के अधिकारी थे मौजूद
इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वाडवड़े, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, गृह विभाग की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम, नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव वर्षा समेत अन्य विभागीय अधिकारी/पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read : CM Nitish हुए खुश! बजट में बिहार को विशेष सौगात देने के लिए पीएम मोदी को कह दी ये बात