18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति ने झारखंड को बहुत कुछ दिया, संरक्षित करने की है जरूरत, बोले राधाकृष्ण किशोर

Ride For Green: प्रकृति ने झारखंड को बहुत कुछ दिया है. जो हमारे पास है, उसे संरक्षित करने की जरूरत है. दिल्ली में ऑक्सीजन खरीदनी पड़ती है. झारखंड में इसकी जरूरत नहीं है.

Ride For Green: प्रभात खबर और इंडियन ऑयल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम राइड फॉर ग्रीन रैली का आयोजन हुआ. रैली का शुभारंभ मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान से हुआ. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि प्रकृति ने झारखंड को बहुत कुछ दिया है. जो हमारे पास है, उसे संरक्षित करने की जरूरत है. दिल्ली से तुलना करें, तो उन्हें ऑक्सीजन खरीदनी पड़ती है. झारखंड में इसकी जरूरत नहीं है. एक समय था, जब हमारे पास प्रचुर मात्रा में शुद्ध जंगल थे. आज घना वन क्षेत्र कम हो गया है. यह चिंता की बात है. झारखंड में वन क्षेत्र 24 प्रतिशत से अधिक नहीं है.

वर्षा जल को रिचार्ज करने की जरूरत – राधाकृष्ण किशोर

राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में औसत बारिश 1200 से 1300 मिलीमीटर सालाना होती थी. आज यह घट कर 800 से 900 मिलीमीटर सालाना हो गयी है. इसके बाद भी इसे हम बचा नहीं पा रहे हैं. हर साल भूगर्भीय जल नीचे जा रहा है. आने वाले दिनों में पानी की किल्लत होगी. वर्ष जल को रिचार्ज करने की जरूरत है. इसे देखते हुए इस बार 2025-26 के बजट को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सतही जल और भूगर्भीय जल को रोकने और बजट में ऐसी योजनाओं पर महत्व दें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ-साथ पॉलिटिकल पॉल्यूशन को भी शुद्ध करने की जरूरत है. इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. सब मिल कर काम करेंगे, तो पर्यावरण को भी संतुलित कर पायेंगे.

Ride For Green Ranchi
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) संजीव चौधरी ने राइड फॉर ग्रीन रैली को दिखायी हरी झंडी. फोटो : प्रभात खबर

पर्यावरण को हरा करना इंडियन ऑयल का लक्ष्य : संजीव चौधरी

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को हरा करना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए इंडियन ऑयल लगातार प्रयास कर रहा है. कंपनी का रिसर्च और डेवलपमेंट विंग काफी मजबूत है. पूरे विश्व में इसकी ख्याति मानी जाती है. कंपनी के प्रोडक्ट एक्सपी 95 में कार्बन का उत्सर्जन 44 प्रतिशत कम है. पर्यावरण के लिहाज से एक्सपी 95 और एक्स्ट्रा ग्रीन इनवायरमेंटल फ्रेंडली प्रोडक्ट है. ईंधन में कम से कम कार्बन का उत्सर्जन हो, यह कंपनी का लक्ष्य है. अच्छे ईंधन के साथ-साथ इनवायरमेंटल फ्रेंडली प्रोडक्ट उपलब्ध कराना हमारा ध्येय है. इस अवसर पर प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, मृणालिनी अखौरी सहित प्रभात खबर और इंडियन ऑयल के कई अधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छोटे-छोटे सामूहिक प्रयासों से देश और राज्य का पर्यावरण बचेगा

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पर्यावरण अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा है. इसकी अवहेलना कर हम इसका दंश झेल भी रहे हैं. किसी भी कारण से यदि हम पर्यावरण की सुरक्षा नहीं कर पाते हैं या कोई परिवर्तन आता है, तो जलवायु परिवर्तन के रूप में हमें इसका दंश भी झेलना पड़ता है. इस साल अनुमान है कि अधिक गर्मी पड़ेगी. कभी अधिक बारिश हो जाती है. इनसे रोपा में दिक्कत आती है. यह पर्यावरण के साथ किये गये दुर्व्यवहार का परिणाम है. इन मुद्दों को सिर्फ सरकार ठीक नहीं कर सकती है. पूरे समाज को लगना होगा. सामाजिक चेतना जगानी होगी. यह अच्छी खबर है कि समाज के कई लोग हैं, जो चेतना के झंडे को उठा रहे हैं. रामगढ़ के एक गांव का उदाहरण सामने है, जहां लोगों ने कार्बन उत्सर्जन कम किया है. यह सकारात्मक खबर है.

Ride For Green Ranchi Jharkhand
कार्यक्रम में दायें से प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, इंडियन ऑयल के संजीव सिंह और प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे सामूहिक प्रयासों से इस देश और राज्य का पर्यावरण बचेगा. झारखंड की चिंताएं हैं. जल, जंगल और जमीन, जिसके लिए प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है. आज की रैली, उसी कड़ी का हिस्सा है.उत्साहित दिखे रैली में शामिल प्रतिभागीबाइक रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल प्रतिभागी काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान 14 अलग-अलग प्रमुख चौक-चौराहों से रैली गुजरी. रैली की शुरुआत मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से शुरू होकर, बूटी मोड़, कोकर, कांटाटोली होते हुए बिरसा चौक और धुर्वा गोलचक्कर पहुंचा. इसके बाद रैली मेन रोड, सुजाता चौक होते हुए ओल्ड एचबी रोड सहित अन्य मार्गों से होते हुए वापस मोरहाबादी मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई. समाप्ति पर इंडियन ऑयल के स्टेट रिटेल हेड प्रतीक चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

ये रहे उपस्थित

मौके पर प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, मृणालिनी अखौरी सहित प्रभात खबर और इंडियन ऑयल के कई अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0’ का झारखंड के 3.90 लाख कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ

मेडिकल में सीटें बढ़ाने के निर्मला सीतारण के ऐलान का झारखंड को कितना फायदा?

नक्सलियों की साजिश नाकाम, दूधिया जंगल से मिला 8 किलो का लैंडमाइन और देशी कट्टा

निर्मला सीतारमण के बजट से झामुमो निराश, कहा- झारखंड को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें