लाइव अपडेट
उमंग दिल में…
उमंग है दिल में और आंखों में है प्यार,
कई खुशियां लेकर आया बसंत पंचमी का यह त्यौहार.
सरवती पूजा का यह प्यारा सा त्यौहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार.
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
बसंत पंचमी पर हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे, आपके जीवन में हमेशा सफलता और समृद्धि आए
एकबार फिर आई वसंत,
फूलों पर रंग लाई वसंत,
बज रहे हैं जल तरंग,
दिल में हो उमंग, खुशियों के संग
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
सुहावना है मौसम, रंगीन है माहौल
मां सरस्वती के आशीर्वाद से आया है खुशियों का अंबार
बिना किसी दुख के दूर हो जाए आपके घर की हलचल
कभी खराब ना हो आपका और हमारा व्यवहार
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं