Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इन सभी विधायकों को इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था.
AAP के इन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा
बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में भावना गौड़ (पालम), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जून (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: सबसे मुश्किल मुकाबले में फंसी आम आदमी पार्टी
पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग और कई आप नेता भी बीजेपी में शामिल
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग और कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए. सभी ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
केजरीवाल के विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
बीजेपी में शामिल होने से एक दिन पहले ही सभी 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार और अपनी विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया था. सभी ने शुक्रवार को ही आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. आप से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा है कि उन्होंने सदन की सदस्यता छोड़ते हुए विधानसभा अध्यक्ष को भी अपना त्यागपत्र भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल या फिर आतिशी, कौन है सबसे अधिक पढ़ा-लिखा? जानें
बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक दिन
आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं का बीजेपी ने पार्टी में जोरदार स्वागत किया. बैजयंत पांडा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि उन्हें आप-दा से मुक्ति मिल गई है और उम्मीद है कि पांच फरवरी के चुनाव के बाद दिल्ली भी इससे मुक्त हो जाएगी. मालूम हो दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.