18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपी मोनू की संपत्ति कुर्की की तैयारी, दूसरा आरोपी सोनू गिरफ्तार

Mokama Shootout: मोकामा के हेमजा गांव में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी के मामले में फरार आरोपी मोनू की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने मोनू की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है, जबकि दूसरे आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mokama Shootout: मोकामा के हेमजा गांव में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी मोनू की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह गोलीबारी तब हुई थी जब पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ ताला खुलवाने के लिए गांव पहुंचे थे, और सोनू-मोनू के साथ उनका विवाद हो गया था. पुलिस ने मोनू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है, और अब उसकी संपत्ति की कुर्की का फैसला किया है.

मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोनू को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हाल ही में दियारा क्षेत्र में छिपा हुआ था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक वह गिरफ्तारी से बचता रहा है. पुलिस ने इस बारे में कहा कि मोनू की संपत्ति की कुर्की की तारीख जल्द तय की जाएगी.

इस मामले में मोनू का भई सोनू की गिरफ्तार हो चुकी

इस बीच, पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले ही बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, और उन पर भी कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं, पुलिस ने एक अन्य आरोपी जलालपुर निवासी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस मामले में शामिल था. सोनू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मोनू की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

ये भी पढ़े: बिहार में गरमा गई सियासत, केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर तंज – ‘खादी के गमछे से पोंछिए आंसू’

मोनू की संपत्ति की कुर्की कार्रवाई हुई तेज

गोलीबारी के दौरान करीब 60-70 राउंड गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनके एक समर्थक को गोली लगने से वह घायल हो गया था. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और आरोपी मोनू को जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रही है. मोनू की संपत्ति की कुर्की जब्त करने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें